मुजफ्फर नगर, जनवरी 22 -- सांसद और विधायक निधि की पत्रावलियों में काफी अनियमितता मिलने पर डीएम उमेश मिश्रा ने पीडी डीआरडीए दिग्विजनाथ तिवारी को जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने पीडी को कार्यशैली में सुधार करने के सख्त निर्देश दिए हैं। वहीं पीडी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। समय से ठेकेदारों का भुगतान न करने पर भी डीएम के द्वारा कड़ी नाराजगी जताई गई है। गुरुवार की सुबह डीएम उमेश मिश्रा को अचानक विकास भवन में देकर अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। विकास भवन में इधर उधर घूम रहे कर्मचारी तत्काल प्रभाव से अपने पटल पर पहुंचे। वहीं कई अधिकारी आनन फानन में आफिस पहुंचे। डीएम उमेश मिश्रा सीडीओ के कार्यालय में पहुंचे और डीआरडीए विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को तलब किया। उन्होंने मौके पर सांसद और विधायक निधि की पत्रावलियों का भी अवलोकन किया। इस...