संभल, दिसम्बर 28 -- जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने शीतलहर के चलते रविवार को पजाया स्थित अस्थायी रोडवेज बस स्टैंड परिसर में बनाए गए पालिका के अस्थायी रैन बसेरे का निरीक्षण किया। रैन बसेरे में व्यवस्थाओं को परखते हुए सुविधाओं की जानकारी ली। साथ ही ठंड से बचाव के लिए जलाए जा रहे अलाव की स्थिति का भी जायजा लिया। रविवार को जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अस्थायी रैन बसेरे में सीसीटीवी कैमरे तथा सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। जिससे वहां ठहरने वाले लोगों की सुरक्षा बनी रहे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि रैन बसेरे की प्रतिदिन सुबह-शाम की जियो टैग फोटो उपलब्ध कराई जाए, ताकि व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी हो सके। इस बीच डीएम ने रैन बसेरे में ठहरे लोगों से बातचीत कर अलाव जलने और अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इसके बाद डीएम ...