हाजीपुर, अगस्त 26 -- हाजीपुर। निज संवाददाता स्थानीय हरिवंशपुर स्थित जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र का मंगलवार को डीएम वर्षा सिंह ने औचक निरीक्षण किया। डीएम निबंधन सह परामर्श केंद्र पर पहुंचने के बाद वहां खोले काउंटर पर पहुंची। निबंधन कार्यालय में अपने कार्य को लेकर काउंटर पर प्रतीक्षारत लोगों से बात की। इस दौरान काउंटर नंबर 04 पर ऐसे आवेदक मिले, जिसके आवेदन के निष्पादन में विलंब किया जा रहा था। डीएम ने संबंधित कर्मी को इस मामले में कड़ी चेतावनी देते हुए नियमानुसार त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। कर्मियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति का दिया निर्देश प्रभारी प्रबंधक को कर्मियों की शत-प्रतिशत बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही साफ़ सफाई, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया। साथ ही निबंधन सह पर...