बलरामपुर, जनवरी 14 -- तुलसीपुर, संवाददाता। नगर को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने बुधवार को सुबह आठ बजे नगर पंचायत तुलसीपुर क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण किया। उन्होंने कलश चौराहे से नई बाजार चौक तक पैदल भ्रमण कर सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण की स्थिति एवं डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की हकीकत का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान नालियों पर दोबारा किए गए पक्के निर्माण व लोहे के जंगले देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की साथ ही ऐसे अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। डीएम ने नगर के चौक बाजार में स्थापित हाई मास्ट पोल के आसपास चबूतरा बनाकर सौंदर्यीकरण कराने तथा नालियों में जलभराव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए हनुमानगढ़ी तक सड़क किनारे सफाई, नालियों की स्थिति और कूड़ा संग्रहण व्यवस्था का स्थलीय निरीक्ष...