भागलपुर, अक्टूबर 11 -- नवगछिया, निज संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत भागलपुर में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने पुलिस अधीक्षक नवगछिया प्रेरणा कुमार, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह और अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया ऋतुराज प्रताप सिंह के साथ गोपालपुर विधानसभा और बिहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बनाया गया डिस्पैच सेंटर, इंटर स्तरीय आदर्श उच्च विद्यालय, नवगछिया और इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय तुलसीपुर, जमुनिया का शुक्रवार को निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया कि डिस्पैच सेंटर पर इस प्रकार काउंटर होना चाहिए जिससे कि दूर दराज के बूथों के लिए बनाए गए पोलिंग पार्टी को पहले सभी सा...