देहरादून, जनवरी 14 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। जिलाधिकारी सविन बंसल ने आदतन अपराधी को जिला बदर कर दिया है। आरोप है कि दिव्यंकांत ने बुजुर्ग मां से मारपीट की थी जिसके चलते उनकी मां ने घर छोड़ दिया था। जानकारी के अनुसार मोहल्लेवासियों ने डीएम सविन बंसल को शिकायत की थी। बताया था कि दिव्यकांत लखेड़ा निवासी लेन ऋषि विहार माजरी माफी ने अपनी वृद्ध माता के साथ मारपीट की, जिससे भयभीत होकर मां को घर छोड़ना पड़ा। आरोपी मोहल्ले की महिलाओं पर अभद्र टिप्पणियां करता है। प्रशासन ने विपक्षी के विरुद्ध नोटिस जारी किया। प्रशासन ने गुंडा नियंत्रण अधिनियम की धारा 3(3) के अंतर्गत गुंडा एक्ट में कार्रवाई की। डीएम ने 06 माह की अवधि के लिए आरोपी को दून की सीमा से बाहर रहने का आदेश पारित किया। आदेश के उल्लंघन की स्थिति में विपक्षी को न्यूनतम 06 माह से लेकर अधिकतम 0...