संतकबीरनगर, अगस्त 21 -- संतकबीरनगर। निज संवाददाता जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बुधवार को विकास भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लापरवाहों को कड़ी फटकार लगाई। व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। अनुपस्थित मिले डीएसटीओ व जिला पर्यटन अधिकारी समेत 35 अधिकारियों-कर्मचारियों का वेतन रोकते हुए सीडीओ को सभी से स्पष्टीकरण लेने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी बुधवार की सुबह विकास भवन पहुंचे तो अफरा-तफरी मच गई। जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में कनिष्ठ सहायक संतराम, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी कुलदीप कुमार, देवेंद्र कुमार त्रिपाठी एसबीएम, डीसी स्वच्छ भारत मिशन केसी मिश्र, ग्रामीण अभियंत्रण कार्यालय से अधिक्षण अभियंता अरविन्द कुमार चौधरी, सहायक अभियंता एहतेशाम खान, लेखाधिकारी आरईडी, सहायक जिला...