अंबेडकर नगर, दिसम्बर 27 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। यूपी बोर्ड 2026 की परीक्षा का परिणाम बेहतर करने के लिए जिला प्रशासन और माध्यमिक शिक्षा विभाग लगातार नई पहल कर रहे हैं। इसी कड़ी में जिले के सभी 60 एडेड और 32 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों को गोद दे दिया गया है। यह अधिकारी प्रत्येक बुधवार को अपने गोद लिए गए विद्यालय में पहुंचकर परीक्षा पर चर्चा करते हुए अपने अनुभवों को बच्चों से साझा करेंगे। खुद जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने राजकीय इंटर कॉलेज अकबरपुर और सीडीओ आनंद शुक्ला ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कुर्की बाजार को गोद लिया है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड 2026 का परीक्षा परिणाम बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से प्रत्येक ब्लॉक में परीक्षा पर चर्चा एवं परीक्षार्थियों से संवाद का क...