मिर्जापुर, दिसम्बर 23 -- मिर्जापुर, संवाददाता। डीएम पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में जिला सहकारी बैंक से संबंधित पैक्स कम्प्यूटरीकरण योजना की जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं निगरानी समिति की बैठक में समीक्षा की गई। डीएम ने समितियों को तत्काल कम्प्यूटरीकृत करने का निर्देश दिए। कहाकि इससे कामकाज में तेजी आएगी। सहायक आयुक्त सहकारिता अमित कुमार पाण्डेय ने डीएम को पैक्स कम्प्यूटरीकरण के प्रगति पर एजेंडा वार जानकारी प्रस्तुत की। उन्होने बताया कि प्रथम एवं द्वितीय चरण की कुल 60 समितियों में 30 समितियों का वाईईपी एवं सिस्टम आडिट पूर्ण हो चुका है। वहीं 12 समितियाँ डायनेमिक डे-एंड पर कार्यरत हैं। डेटा एंट्री एवं बैलेंस शीट मिलान के दौरान पाया गया कि अंतर की धनराशि को पार्किंग खाते में रखा गया है। डीएम ने निर्देशित किया कि कम्प्यूट...