कानपुर, दिसम्बर 25 -- डीएम ने जारी की बीएसए के चेतावनी लिखित स्पष्टीकरण से डीएम असंतुष्ट झांसी,संवाददाता बेसिक शिक्षा अधिकारी को जिलाधिकारी ने आगाह करते हुए चेतावनी जारी की है। जिसमे कहा कि कार्य प्रणाली में सुधार लाये अन्यथा शासन स्तर पर आपके विरुद्ध कार्यवाही किये जाने का भेजा जाएगा। जानकारी के अनुसार बीएसए विपुल शिव सागर को 18:10:2025 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। जिसमे हवाला दिया गया है कि बीती 9 अक्टूबर2025 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्वेंशन सेंटर में बैठक की थी। इसमे बीएसए नही पहुंचे थे, साथ ही शिक्षक विहीन विद्यालय में शिक्षकों की तैनाती के लिए कारगर कार्यवाही भी नहीं कि गई थी। इसी को लेकर डीएम ने कारण बताओ नोटिस थमाया था। जिसका बीएसए ने 31 अक्टूबर 2025 को स्पष्टीकरण भी दे दिया। पर, स्पष्टीकरण और तथ्यो...