चम्पावत, जनवरी 23 -- डीएम मनीष कुमार ने कठाड़-कमैला में चौपाल लगा कर समस्याएं सुनी। उन्होंने अधिकारियों को समस्या के समाधान के निर्देश दिए। नए आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराने को कहा। शुक्रवार को डीएम मनीष कुमार कठाड़ कमैला गांव पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। कमैला निवासी केशव दत्त और कुंती देवी ने आय प्रमाण नहीं बनने की शिकायत की। डीएम ने संबंधित पटवारी को तत्काल प्रमाण-पत्र निर्गत करने के निर्देश दिए। पार्वती देवी ने पेंशन लाभ देने की मांग की। गांव में पेयजल संकट को दूर करने के निर्देश दिए। युवाओं ने खेल मैदान, लाइब्रेरी, ओपन जिम और क्रिकेट किट की मांग की। डीएम ने भूमि चिन्हित करने और ओपन जिम स्थापित करने के निर्देश दिए। कुंदन सिंह महर, सरिता देवी आदि ने भी शिकायतें रखी। यहां बीडीओ अशोक अधिकारी, प्रध...