रामपुर, दिसम्बर 20 -- डीएम अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में गन्ना विकास विभाग एवं जनपद की चीनी मिलों की पेराई सत्र 2025-26 के अंतर्गत गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा बैठक हुई। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि जिले में 98.7 प्रतिशत गन्ना भुगतान किया जा चुका है। डीएम ने उपस्थित चीनी मिलों के अध्यासियों/महाप्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि शासन द्वारा निर्धारित प्रावधानों के अनुसार समय से गन्ना मूल्य भुगतान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि क्रय केंद्रों एवं मिल गेट पर किसानों के लिए रुकने की समुचित व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल तथा अलाव की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...