बस्ती, दिसम्बर 18 -- बस्ती। केंद्रों पर धान डंप होने के चलते खरीद व्यवस्था प्रभावित हो रही है, जिससे किसानों को खरीद के लिए केंद्रों के चक्कर लगाना पड़ रहा है। 'हिन्दुस्तान' ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। खबर को संज्ञान लेते हुए डीएम कृतिका ज्योत्सना ने विभागीय अधिकारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। गौरतलब है कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में मंडल से लेकर जिले स्तर पर धान खरीद की दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। केंद्रों पर नवंबर बीतने के बाद विभागीय अधिकारी केंद्रों पर खरीद की में तेजी लाने में नाकाम रहे। केंद्रों पर खरीद की गति नहीं पकड़ने से लक्ष्य के सापेक्ष खरीद का दावा हवाहवाई साबित हो रहा है। मंडल से लेकर जिले में एफआरके प्रक्रिया लंबित होने से खरीद की व्यवस्था पटरी से उतर गई थी। काफी जद्दोजहद के बाद एफआरके...