हरदोई, दिसम्बर 30 -- हरदोई। स्वामी विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में राजस्व एवं विकास कार्यों से संबंधित विभागों की सीएम डैशबोर्ड प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। डीएम ने विभागीय योजनाओं की प्रगति बढ़ाने, राजस्व वसूली में तेजी लाने तथा समयसीमा में लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खराब प्रगति से जनपद की रैंक प्रभावित होती है, इसलिए सभी विभाग अपनी रैंकिंग सुधारने पर ध्यान दें और पोर्टल पर सूचनाओं की समय से फीडिंग सुनिश्चित करें। बैठक में सीडीओ सान्या छाबड़ा, एडीएम व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...