मधुबनी, नवम्बर 3 -- मधुबनी। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम आनंद शर्मा ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारी भी वर्चुअल माध्यम से भाग लिए। डीएम आनंद शर्मा ने विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारियों से अब तक किए गए कार्यों एवं तैयारियों की विस्तार से जानकारी ली तथा आगामी दिनों में किए जाने वाले कार्यों को लेकर कई आवश्यक निर्देश भी दिए। डीएम ने कहा कि जिले में 11 नवम्बर को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी कोषांग आपसी समन्वय एवं टीम भावना के साथ कार्य करें ताकि किसी भी स्तर पर किसी प्रकार की चूक या बाधा न उत्पन्न हो। मौके पर उन्होंने एक बार फिर शत-प्रतिशत मतदान के संकल्प को दोहराया। उन्...