बलरामपुर, जनवरी 14 -- बलरामपुर, संवाददाता। डीएम विपिन कुमार जैन ने बुधवार को सदर तहसील का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न पटलों में संचालित कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान लेखपाल संघ भवन निर्माण के लिए चिन्हित भूमि का निरीक्षण कर यथा शीघ्र कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। बड़े बकायेदारों की सूची सार्वजनिक स्थान पर चस्पा करने की बात कही। सदर तहसील में निरीक्षण के दौरान डीएम ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत तहसील में नागरिकों व मतदाताओं की सुविधा के लिए स्थापित हेल्पडेस्क का जायजा लिया। कहा कि तहसील आने वाले नागरिकों को मतदाता सूची व दावे आपत्तियों से सम्बन्धित समुचित जानकारी उपलब्ध करायी जाए। खतौनी कक्ष व अन्य पटलों के कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यों को समय से पूर्ण कराने की बात कही। राजस्व अभिलेखागार में निरीक...