बरेली, जुलाई 8 -- भमोरा। सावन माह में कांवड़ यात्राओं को ध्यान में रखकर डीएम ने तमाम अफसरों के साथ बरेली- बदायूं हाईवे पर 16 किमी कांवड़ रोड का निरीक्षण किया। कांवड़ियों के कड़े सुरक्षा प्रबंधों के निर्देश दिए। बरेली के साथ तमाम स्थानों से शिव भक्त कछला गंगा से जल भरने के लिए इस रूट से गुजरते हैं। बड़ी संख्या में कांवड़ियों के जत्थे यहां से जाते हैं। तीन दिन बाद शुरू होने जा रहे सावन माह को लेकर डीएम अविनाश सिंह ने रामगंगा से पुठी मोड़ तक 16 किमी कांवड़ रूट का निरीक्षण किया। निर्देश दिए कि सुरक्षा में लगने वाली पुलिस फोर्स के लिए नितोई गांव में भोजन की व्यवस्था करने, पुठी मोड़ पर कैम्प कार्यालय बनाने, बिजली के लटकते तार दुरुस्त कराने, खम्भों और ट्रांसफार्मरों पर प्लास्टिक शीट लपेटने, मार्ग की मरम्मत कराने, सुरक्षित आवागमन हेतु पर्याप्त संख्या में...