लखीसराय, जनवरी 14 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। डीएएम मिथिलेश मिश्र के द्वारा मंगलवार को सिंगारपुर धाम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंदिर परिसर एवं मंदिर कमेटी को दान में प्राप्त जमीन सहित आसपास के अन्य स्थलों का जायजा लिया। इस अवसर पर मंदिर के विकास से जुड़े कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर में चल रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली तथा व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सिंगारपुर धाम न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि यह क्षेत्र के सांस्कृतिक महत्व से भी जुड़ा हुआ है। ऐसे में मंदिर परिसर का सुव्यवस्थित और आकर्षक होना अत्यंत आवश्यक है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर के आसपास कुछ स्थानों पर किए गए अतिक्रमण पर भी संज्ञान लिया।...