बागपत, सितम्बर 6 -- शुक्रवार को डीएम अस्मिता लाल ने विकासखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विभागीय कार्य प्रणाली का बारीकी से जायजा लिया। जिसमें अभिलेख रख-रखाव व योजनाओं के क्रियान्वयन पर कड़े निर्देश दिए। डीएम ने कार्यालय में सीलन व अव्यवस्था देखकर कड़ी नाराजगी जताई और तत्काल सुधार के आदेश दिए। योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिए कार्यालय परिसर में बैनर और सूचना पट्ट लगाने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम भावना सिंह, परियोजना निदेशक राहुल वर्मा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...