फिरोजाबाद, अक्टूबर 12 -- फिरोजाबाद। डीएम ने शनिवार को ग्राम पंचायत दौंकेली में बाजरा फसल की क्रॉप कटिंग कराकर फसल की उपज का सटीक अनुमान लगाया। मौसम, मिट्टी, किस्म और प्रबंधन व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया। ग्राम प्रधान से गांवों में उगाई जाने वाली फसलों के बारे में चर्चा करने के साथ उनके विक्रय और मूल्य के संबंध में भी जानकारी ली। डीएम रमेश रंजन प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दोपहर एक बजे ग्राम पंचायत दौंकेली पहुंचे। उन्होंने एक खेत में खड़ी बाजरा की फसल की त्रिभुजाकार भाग में कटाई कराकर देखा की प्रथम प्रयोग में 15.40 किलोग्राम और द्वितीय प्रयोग में 15. 8 किलोग्राम बाजरा की प्राप्ति हुई। इस तरह औसत उपज प्रति हेक्टेयर 15 कुंतल आकी गई, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में औसत उपज से अधिक है। यह वृद्धि किसानों की उन्नत कृषि पद्धतियों, वर्षा जल संरक्षण ए...