हापुड़, अक्टूबर 27 -- कार्तिक पूर्णिमा गढ़ गंगा मेले की तैयारियों को लेकर सोमवार को डीएम ने मेला क्षेत्र का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले कंट्रोल रूम पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संचार प्रणाली को और सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में सूचना और नियंत्रण की प्रक्रिया तत्काल और प्रभावी होनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने मेला क्षेत्र में लगने वाली खाद्य सामग्री की दुकानों का निरीक्षण किया। डीएम अभिषेक पांडे ने दुकानदारों को साफ-सफाई बनाए रखने और खाद्य गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसलिए खाद्य सामग्री मानक के अनुरूप ही बेची जाए। निरीक्षण के दौरान बिजली विभाग की व्यवस्थाओं का भी गह...