अमरोहा, जनवरी 23 -- अमरोहा। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत गुरुवार को डीएम निधि गुप्ता ने कलक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर खुरपका-मुहंपका टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। सीवीओ डॉ.आभा दत्त ने बताया कि खुरपका-मुहंपका एक विषाणु जनित रोग है, जो संकामक है तथा रोगी पशु से अन्य पशुओं में तेजी से फैलता है। इस रोग में पशुओं में तेज बुखार, मुंह में छाले तथा खुरे के बीच नर्म खाल में छाले हो जाते हैं जो उचित उपचार व सही देखभाल न होने से पक कर गहरे घावों में बदल सकते हैं। दुधारू पशुओं की उत्पादकता बुरी तरह प्रभावित होती है तथा गर्भित पशुओं में गर्भपात भी हो सकता है। उपचार से बचाव हमेशा बेहतर होता है। डीएम ने पशुपालकों से अपील की कि सभी अपने पशुओं का टीकाकरण कराएं व कान में छल्ला लगवाकर भारत पशुधन एप पर अपने पशुओं का पंजीकरण कराने में पश...