जौनपुर, दिसम्बर 22 -- जौनपुर, संवाददाता। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय तथा तहसील बदलापुर के सभागार में एसआईआर अभियान के प्रगति का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि रविवार के अवकाश के बावजूद डिजिटाइज्ड डाटा के नो मैपिंग डेटा को 2003 की मतदाता सूची से मैप करने का कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सभी संबंधित अधिकारियों और कार्मिकों के सामूहिक प्रयास और परिश्रम से यह अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिलाधिकारी ने अभियान में लगे बूथ लेवल ऑफिसर , सुपरवाइजर, लेखपाल और शिक्षक से संवाद कर उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी को निरंतर प्रगति बनाए रखने और मैपिंग कार्य को शीघ्र संपन्न कराने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही...