उरई, जनवरी 21 -- उरई। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जनपद मुख्यालय स्थित ईवीएम एवं वीवी पैट वेयरहाउस प्रथम एवं द्वितीय का प्रस्तावित मासिक स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा ईवीएम लाॅग-बुक पर निरीक्षण कर टिप्पणी अंकित की गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कक्ष में लगे सीसीटीवी माॅनीटर सिस्टम का अवलोकन किया गया एवं विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के सम्बन्ध में प्राप्त हो रही शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्वक किए जाने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर कक्ष के साथ-साथ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के लिए स्थापित हेल्प डेस्क का भी निरीक्षण किया तथा कान्टेक्ट सेन्टर के माध्यम से प्राप्त हो रही शिकायतों के निस्तारण के बारे में जानकारी प्राप्त कर सम्बन्धित कर्मचारी को निस्तार...