गाजीपुर, दिसम्बर 29 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने सोमवार को ईवीएम गोदाम का निरीक्षण किया। इस दौरान रख रखाव और सुरक्षा जायजा लिया। तैनात कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों को किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने की हिदायत दी। इस दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने जिला कार्यालय परिसर स्थित ईवीएम गोदाम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधिकारी और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम गोदाम को खोला गया। इस अवसर पर ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के सुरक्षित भंडारण, सीलिंग व्यवस्था और सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की गई। संतोषजनक पाई गई। निरीक्षण के दौरान दिनेश कुमार, अपर जिलाधिकारी , रविकान्त राय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, राजेश कुमार यादव समाजवादी पार्टी,...