मिर्जापुर, दिसम्बर 23 -- मिर्जापुर, संवाददाता। डीएम पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा में आयुष्मान कार्ड को धीमी गति से बनाए जाने की समीक्षा की गई। डीएम ने अधिकारियों को कार्ड बनाने की प्रक्रिया को तेज करने और अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। इस अभियान के तहत ग्राम स्तर पर लंबित हितग्राहियों की सूची तैयार कराए और वन-टू-वन अप्रोच अपनाकर प्राथमिकता के आधार कार्ड बनवाए। उन्होंने इसके अलावा, 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और श्रमिकों के कार्ड को शीघ्रता और प्राथमिकता से पूर्ण करने का भी निर्देश दिए। वहीं आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए चल रहे अभियान की प्रगति पर असंतोष जाहिर करते हुए डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। कहाकि शासन से निर्धारित लक्ष...