अमरोहा, जनवरी 11 -- डीएम द्वारा गठित टीम ने मलेशिया गांव में स्थित पटाखा फैक्ट्री की विभिन्न बिंदुओं पर जांच की। जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। सोमवार को ग्राम मलेशिया में सर्फ फैक्ट्री की आड़ में चल रही पटाखा फैक्ट्री में अचानक आग लगने से हलचल मच गई थी। फैक्ट्री से धुंआ उठता देख वेव शुगर मिल के कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे। शुगर मिल व फायर ब्रिगेड की दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया था। इस मामले में पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत आरोपी सोनू प्रजापति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। उधर जिलाधिकारी ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच के लिए उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, अग्निशमन अधिकारी व उपायुक्त राज्य कर को शामिल कर टीम का गठन किया था। शनिवार को टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर फैक्ट्री परिसर का निरीक्षण किया...