बदायूं, सितम्बर 18 -- इस्लामनगर, संवाददाता। बीआरसी कार्यालय पर प्रशिक्षण के दौरान एबीएसए राजेंद्र प्रसाद एवं एआरपी मुकेश कुमार में कहासुनी के बाद हुयी मारपीट का मामला डीएम अवनीश कुमार राय एवं एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह तक पहुंच गया है। इस्लामगनर बीआरसी कार्यालय पर शिक्षकों के प्रशिक्षण के दौरान बीईओ एवं एआरपी में कहासुनी के बाद मारपीट के मामले में थाना पुलिस को तहरीर दी जा चुकी है। पुलिस ने दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए बुलाया है। इधर बुधवार के लिए एआरपी मुकेश कुमार ने बुधवार के लिए डीएम एवं एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बीईओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एआरपी ने बीईओ पर गंभीर आरोप लगाये हैं। बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह भी अपने स्तर से इस मामले में जांच करा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...