रिषिकेष, सितम्बर 11 -- गंगाघाटी में लगातार बढ़ रहे पर्यटकों वाहनों की बढ़ती संख्या के चलते टिहरी प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। गुरुवार को डीएम एवं एसएसपी टिहरी ने मुनिकीरेती और तपोवन क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने जिला विकास प्राधिकरण और यूआईआईडीबी की प्रस्तावित पार्किंग निर्माण की जानकारी ली। ज्ञात हो कि की सीजन में वाहनों का दबाव बढ़ने से ऋषिकेश से तपोवन के बीच लंबा जाम लगता है। गुरुवार को डीएम नितिका खण्डेलवाल एवं एसएसपी आयुष अग्रवाल ने खारास्रोत में पार्किंग विस्तारीकरण, तपोवन तिराहे में रोड के ऊपर एवं नीचे पार्किंग निर्माण, नगर पंचायत तपोवन कार्यालय, एचडीएफसी बैंक एवं पुलिस स्टेशन के सम्मुख पार्किंग को लेकर चिन्हित स्थलों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर यूआईआईडीबी कंसल्टेंसी के टीम लीडर निशीथ श्रीवास्तव ने खारास्रोत में पार्कि...