बिजनौर, जनवरी 25 -- एसआईआर में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर बिजनौर जनपद की डीएम जसजीत कौर को 25 जनवरी यानि रविवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा नेशनल अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। जिला मजिस्ट्रेट और जिला निर्वाचन अधिकारी जसजीत कौर को रविवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत ट्रेनिंग और कैपेसिटी क्षेत्र राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया। डीम ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को बिना किसी गलती के लागू करने के लिए एक मजबूत और चुस्त ट्रेनिंग और क्षमता-निर्माण ढांचा तैयार किया गया और अंतर विभागीय सामंजस्य के साथ कार्य किया गया। उन्होंने बताया कि सुपरवाइजर्स तथा बूथ लेवल अधिकारियों को पूरी दक्षता के ...