दरभंगा, जून 12 -- मनीगाछी। गत 15 मई को प्रखंड हुई प्रखंड कार्यान्वयन समिति की बैठक में ससमय सूचना प्राप्त होने के बाद भी बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों की सूची बी डी ओ ने डी एम को अपने पत्रांक 1144/6/6/25 भेजी है।सूची में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी,सहायक अभियंता, नलकूप,कनीय अभियंता पी एच ई डी, प्रखंड गोदाम प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं। बताया जाता है कि बैठक में उक्त अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण इन विभागों के कार्यों की समीक्षा नहीं हो सकी जिससे सदस्य गण असंतुष्ट थे और उन्होंने इस संबंध में प्रस्ताव भी पारित किया था।बी डी ओ ने अपने पत्र में 20 सूत्री की बैठक के निर्णय का भी उल्लेख किया है। अभियान शुरू किया बेनीपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से गरीब, असहाय, अनाथ बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए साथी नामक अभियान ...