देहरादून, जून 17 -- शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति को लेकर आ रही शिकायतों के निस्तारण को लेकर डीएम सविल बंसल ने मंगलवार को जल संस्थान के अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने तमाम शिकायतों के निस्तारण की जानकारी दी। सुभाष नगर के कई घरों में पानी न पहुंचने की समस्या पर अधिशासी अभियंता ने बताया कि क्षेत्र में गेल कंपनी की ओर से गैस पाइप लाइन बिछाने के दौरान विभागीय पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसको मरम्मत कराते हुए जलापूर्ति सुचारू कर दी गई है। मोनाल एन्क्लेव में पेयजल समस्या का निस्तारण करते हुए बताया कि क्षेत्र में 14 जून को यूयूएसडीए द्वारा पेयजल व सीवर लाइन बिछाने के दौरान पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। क्षतिग्रस्त लाइन की मरम्मत कर 15 जून से पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी गई है। चन्द्र शेखर आजाद नगर में पेयजल की शिकायत ...