पीलीभीत, दिसम्बर 19 -- पीलीभीत। जून 2023 में पुलिस अधीक्षक की आख्या के आधार पर डीएम न्यायालय में जहानाबाद थाना क्षेत्र के सुरेश कुमार, कमलेश कुमार और बरखेड़ा थाना क्षेत्र के रामचरन के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत वाद दायर किया गया था। डीएम न्यायालय में मामले की सुनवाई हुई। पत्रावली अवलोकन और दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायालय ने आरोपियों को स्थानीय पुलिस की निगरानी में रखने की बात कही। तीनों मुकदमों के आरोपियों को दो माह तक प्रत्येक शनिवार को जहानाबाद थाने में हाजिरी देनी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...