अमरोहा, दिसम्बर 28 -- अमरोहा, संवाददाता। डीएम निधि गुप्ता द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में शुक्रवार को जिले में संचालित 8 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों का निरीक्षण जिले के खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा किया गया। अधिकारियों द्वारा विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं, छात्राओं के नामांकन, विद्यालय में भोजन व्यवस्था, छात्राओं की शैक्षणिक अधिगम सामग्री (स्टेशनरी), विद्यालय के निर्माण कार्यों, छात्रावास में निवास करने वाली छात्राओं के शयन संबंधी व्यवस्थाओं आदि की चैक लिस्ट तैयार विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण में छात्रावास में शयन करने संबंधी व्यवस्थाओं के संबंध में वार्डेन/प्रभारी को छात्राओं को वर्तमान में शीतलहर से बचाव के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई । इसके साथ ही विद्यालय में नि...