हाजीपुर, सितम्बर 14 -- हाजीपुर। निज संवाददाता जिला पदाधिकारी के निर्देश पर मध निषेध विभाग की ओर शराब के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में सघन छापामारी के दौरान एक अभियुक्त को ऑफिसर चॉइस ब्रांड की विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया 117.720 लीटर मात्रा के साथ उसे ग्राम अरनिया, वार्ड नंबर -10, थाना - जन्दाहा से गिरफ्तार किया गया। महुआ थाना के द्वारा मामला दर्ज किया गया है। साथ एक अन्य जांच के दौरान एक अन्य अभियुक्त को रॉयल स्टैग ब्रांड की विदेशी शराब की 2.625 लीटर मात्रा के साथ ग्राम- नारायणपुर बुजुर्ग, वार्ड नंबर 07 थाना महुआ से गिरफ्तार किया गया है। यह अभियोग उत्पाद थाना महुआ द्वारा दर्ज किया गया है।,अधीक्षक मध निषेध भूपेंद्र कुमार, ने बताया गया कि इस छापेमारी दल में निरीक्षक मध्य निषेध शंभू म...