आरा, जनवरी 16 -- -बिहिया में बन रहा जीविका मार्ट सह प्रशिक्षण केंद्र भवन बिहिया। निज संवाददाता नगर में जीविका मार्ट सह प्रशिक्षण केंद्र भवन निर्माण का जायजा भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया की ओर से लिया गया। इसके बाद काम के निर्माण में तेजी आ गई है। बताया जा रहा है कि बिहिया में जीविका मार्ट सह प्रशिक्षण केंद्र भवन निर्माण करने को लेकर जून 2025 में ही स्थल चयनित कर बिहिया सीओ रचना कुमारी द्वारा दी गई थी, जिसमें किसान भवन की बाउंड्री (क्षतिग्रस्त गुमटीनुमा ईंट का दुकान भी है।) राजस्व कर्मचारी द्वारा खाता- 912, खेसरा- 486 और रकवा- 9 एकड़ 78 डिसमिल की रिपोर्ट की गई है। इस दौरान भोजपुर डीएम की ओर से निरीक्षण करने के बाद काम में तेजी आ गयी है‌। अब उम्मीद लगायी जा रही है कि जल्द ही भवन तैयार हो जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...