पिथौरागढ़, दिसम्बर 19 -- बेरीनाग। मुसीबत बने बंदरों से आमजन को डीएम के आदेश के बाद भी छुटकारा नहीं मिल सका है। शुक्रवार को व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में नगर के चौक बाजार, ट्रेजरी लाइन, जवाहर चौक, नागदेव वार्ड में लंगूरों और बंदरों ने बच्चों और परिजनों के ऊपर हमला कर उन्हें घायल कर दिया है। जिसके बाद से परिजन अपने बच्चों को स्कूल भेजने में डर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...