शामली, दिसम्बर 30 -- कडाकें की ठंड के चलते डीएम के आदेश पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में 30 दिसंबर तक अवकाश घोषित किया गया हैं, जबकि बाबरी क्षेत्र के गाँव कैड़ी में मान्यता प्राप्त स्कूलों द्वारा जिलाधिकारी के आदेशों को ताक पर रखते हुए कड़ाके क़ी ठंड व शीत लहर के दौरान भी नन्हे बच्चों को अवकाश घोषित के बावजूद भी स्कुल है। जहां बच्चों को सुबह 9 बजे ही स्कूल में बुलाया गया हैं। इस सबके बावजूद स्कूलों क़ी मान्यता पर भी सवाल खडे हो रहे हैं। स्कूल को नर्सरी से कक्षा 5 तक की मान्यता प्राप्त हैं, जबकि जूनियर तक की कक्षा चलाते हुए बच्चों को टाट पट्टी पर ही बैठाकर पढाया जा रहा हैं। जिला अधिकारी के आदेश के बाद भी कई निजी स्कूल संचालक अपनी हरकतों से बाज नही आ रहें है। और डीएम के आदेश पर बेसिक शिक्षा व...