बांदा, जुलाई 11 -- बांदा। संवाददाता करीब 10 दिन से बंद जिला अस्पताल का अल्ट्रासाउंड सेंटर डीएम की बेटी के लिए क्या खुला, गरीबों के लिए भी मुफ्त सेवाएं बहाल हो गईं। सीएमएस बने रेडियोलॉजिस्ट ने शुक्रवार को 45 मरीजों का अल्ट्रासाउंड किया। सीएमएस ने कहा कि अब केंद्र पर ताला नहीं लगेगा। सीएमएस के चार्ज के साथ अल्ट्रासाउंड भी करते रहेंगे। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. एसडी त्रिपाठी 30 जून को रिटायर हुए तो रेडियोलॉजिस्ट डॉ. के कुमार को चार्ज मिला। एक जुलाई को सीएमएस की कुर्सी पर बैठते ही रेडियोलॉजिस्ट की मांग करते हुए उन्होंने अल्ट्रासाउंड केंद्र पर ताला लगवा दिया। एक रुपये के पर्चे पर इलाज कराने की उम्मीद लेकर आने वाले दूर-दराज तक के मरीज लौटने लगे। नौ जुलाई तक यह क्रम चला। 10 की सुबह डीएम जे. रीभा बेटी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचीं। पेट दर्द की शि...