हमीरपुर, दिसम्बर 21 -- भरुआ सुमेरपुर। रविवार को दोपहर में डीएम घनश्याम मीणा की पत्नी ने कुंडौरा के अस्थाई गोआश्रय स्थल पहुंचकर बेसहारा गोवंश को सर्दी से बचाव के लिए गुड़ का दान किया और खुद भी गायों को गुड़ खिलाकर गौशाला की व्यवस्थाओं को देखा। रविवार को डीएम की पत्नी अनीता यादव अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी औद्योगिक विकास प्राधिकरण दोपहर में कुंडौरा की अस्थाई गोशाला पहुंची और गायों को सर्दी से बचाने के उद्देश्य से गुड़ का दान किया और स्वत: गायों को गुड़़ खिलाया। इस मौके पर ग्राम प्रधान सविता यादव, प्रधानपति अरविंद प्रताप यादव, पशुधन प्रसार अधिकारी डॉ.आरबी यादव, ग्राम पंचायत सचिव मनीष कौशिक सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...