शाहजहांपुर, अगस्त 29 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले के तीन अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों की प्रबंध समितियां पांच साल से अधिक समय से निष्क्रिय होने पर अब उनका संचालन जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव उमेश चंद्र की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। निर्देशों में कहा गया है कि जिन विद्यालयों में प्रबंध समिति, साधारण सभा या ट्रस्ट के सदस्य-पदाधिकारी जीवित नहीं हैं और समितियां कालातीत हो चुकी हैं, वहां डीएम की कमेटी कामकाज देखेगी। यह कमेटी न सिर्फ शिक्षक-कर्मचारियों के वेतन भुगतान, बल्कि विकास कार्य और अनुदान से जुड़े फैसले भी करेगी। जिले में कुल 36 एडेड कालेज हैं। इनमें से रोजा स्थित रेलवे सेटलमेंट कालेज, अहमदपुर रेती का मनोकरण कालेज और जलालनगर कन्या इंटर कालेज में प्रबंध समिति न...