वाराणसी, सितम्बर 29 -- उत्तर प्रदेशीय चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ की बैठक रविवार को कबीरचौरा स्थित कम्पोजिट विद्यालय में हुई। इसमें प्रांतीय मुख्य सलाहकार मुन्नूलाल रावत ने विद्यालय में कार्यरत रसोइयों का उत्पीड़न किए जाने पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि किसी भी रसोइया को डीएम की अनुमति के बिना नहीं निकाला जाएगा। रसोइया कल्याण संघ की अध्यक्ष चंचल मौर्य ने कहा कि रसोइयों के शोषण से उनमें आक्रोश व्याप्त है। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बद्री प्रसाद और संचालन जिला मंत्री विनोद कुमार त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय यादव, रेशम लाल, विजय यादव, मनोज कुमार, राधिका रंजन तिवारी, राजकिशोर सिंह, सरोज गिरि, प्रदीप कुमार, राजीवकांत दूबे आदि ने विचार रखे। रसोइयों का उत्पीड़न रोकने के लिए इसे अहम कदम माना जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...