बक्सर, मई 30 -- बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 निर्वाचन व्यय निगरानी के क्रम में व्यय संवेदनशील क्षेत्र को चिन्हित करने संबंधी बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गई। डीएम अंशुल अग्रवाल और एसपी शुभम आर्य ने संयुक्त अध्यक्षता की। इसमें बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के आलोक में बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 निर्वाचन व्यय निगरानी के लिए जिला खुफिया कमिटी का गठन किया गया है। इस कमिटी द्वारा एमपेरिकल क्राइटेरिया व पारामीटर पर आधारित प्राप्त सूचना, तथ्य व मंतव्य पर चर्चा करते हुए व्यय संवेदनशील निर्वाचन क्षेत्र यानी ईएससी और व्यय संवेदनशील क्षेत्र यानी ईएसपी को चिन्हित किया जाना है। डीएम की अध्यक्षता में एसपी शुभम आर्य, सीएस डॉ. शिव कुमार प्रसाद चक्रवर्ती, एसडीओ बक्सर अविनाश कुमार, एसडी...