भदोही, जनवरी 1 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। डीएम शैलेश कुमार के आदेश पर भारत की आजादी के अमृत काल में पीएम के एक भव्य एवं विकसित भारत निर्माण के प्रण और प्रदेश को वन ट्रिलियन डालर अर्थव्यवस्था को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को बैठक हुई। इसमें वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनने को सीएम संकल्पना को देखते हुए अलग-अलग आयामों को बल प्रदान किए जाने को चर्चा की गई। इस दौरान डीएम शैलेश कुमार की अध्यक्षता में ओटीडी सेल का गठन किया गया। ओटीडी सेल का कार्य एवं दायित्व, कृषि फसलों एवं औद्योगिक फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता की समीक्षा की गई। दुग्ध उत्पादन एवं उत्पादकता तथा दुग्ध प्रोसेसिंग की समीक्षा की गई। उद्योगों के लिए भूमि आवंटन और स्वीकृति की स्थिति की गहन समीक्षा हुई। राष्ट्रीय राजमार्ग, विद्युत ग्रिड, लॉजिस्टिक्स हब, विशेष निवेश जोन, टाउनशिप,...