लखीसराय, अक्टूबर 8 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में जिले के सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव एवं प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों की जानकारी देना और उसके पूर्ण अनुपालन को सुनिश्चित करना था, ताकि चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी दलों को सख्त चेतावनी दी कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिना अनुमति के किसी भी प्रकार के बैनर, पोस्टर, झंडा या प्रचार सामग्री सार्वजनिक ...