गंगापार, सितम्बर 22 -- डीएम कार्यालय से अटैच किए गए लेखपाल कमला पांडेय तीन दिन पहले सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे। हादसे में बांया हाथ फैक्चर हो गया था। अब ब्लड प्रेशर व शुगर से पीड़ित क्षेत्र के एक अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं। आईजीआरएस का समय पर निस्तारण न होने से मेजा के दो लेखपाल धवल पांडेय व कमला पांडेय को डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कार्यालय से सबद्ध कर दिया था। इनमें धवल पांडेय ने तो अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया, जबकि दुर्घटना के शिकार रहे कमला पांडेय ने अब तक डीएम कार्यालय नहीं पहुंच सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...