गोपालगंज, अगस्त 14 -- थावे। एक संवाददाता गोपालगंज में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के तहत गुरुवार को डायट थावे स्थित बज्रगृह एवं मतगणना स्थल का भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम पवन कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित, उप विकास आयुक्त कुमार निशांत विवेक, अपर समाहर्ता राजेश्वरी पांडेय सहित अन्य अधिकारियों ने किया। इस दौरान मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसमें नारा दिया गया- 18 वर्ष के एक भी वोटर छूटे नहीं। थावे डायट परिसर में डीएम ने पौधारोपण भी किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश एवं निकास मार्ग, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, बिजली और जलापूर्ति, अग्निशमन यंत्र, बैरिकेडिंग तथा मतगणना के दौरान आवश्यक सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की। डीएम ने सभी विभागों को कार्य निर्...