अररिया, अक्टूबर 11 -- सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता आदि का भी लिया जायजा डीएम ने जेल प्रशासन को चुनाव के दौरान पूरी सतर्कता बरतने का दिया निर्देश अररिया, संवाददाता विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को डीएम अनिल कुमार और एसपी अंजनी कुमार ने मंडल कारा का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने अनाधिकृत सामग्रियों की जांच की। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता आदि का जायजा भी लिया। बताया गया कि डीएम ने जेल प्रशासन को चुनाव के दौरान पूरी सतर्कता बरतने का निर्देश देते हुए कहा कि कारा परिसर में पूर्ण शांति और अनुशासन बनाये रखें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, अन...