कन्नौज, अक्टूबर 12 -- तालग्राम, संवाददाता। शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस पर डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री और एसपी विनोद कुमार ने लोगों की फरियादें सुनीं। अधिकारियों ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को शिकायतों का निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। डीएम ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक शिकायत का समाधान समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से किया जाए। ताकि आमजन को समय पर न्याय मिल सके। वहीं एसपी विनोद कुमार ने पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त सभी प्रार्थना-पत्रों का शीघ्र और संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। समाधान दिवस के दौरान आठ फरियादियों ने भूमि विवाद, पारिवारिक झगड़े, तथा पुलिस से संबंधित शिकायतें रखीं। डीएम और एसपी ने मौके प...