रामपुर, अक्टूबर 12 -- जनपद में सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं नागरिकों को स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शनिवार को डीएम जोगिंदर सिंह व एसपी विद्यासागर मिश्र ने थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में रेलवे की जमीन का निरीक्षण किया। इस जमीन पर लगभग 30 से 40 वर्षों से स्थानीय व्यक्तियों के अनाधिकृत कब्जे थे, जिनको हाल ही में राजस्व प्रशासन के प्रभावी प्रयासों द्वारा कब्जा-मुक्त कराया गया है। जमीन के दोबारा उपयोग के लिए रेलवे विभाग द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से किए जा रहे विकास एवं सुदृढ़ीकरण कार्यों का डीएम व एसपी ने मौके पर पहुंचकर अवलोकन किया। डीएम ने कहा कि इससे यातायात की सुगमता और सुरक्षा, स्वच्छता एवं जनसुविधा में सुधार, तथा शहरी सौंदर्यीकरण एवं सार्वजनिक उपयोगिता को नया आयाम मिलेगा। यह पहल प्रशासन की स...